महाविघालय का भवन
महाविघालय का अपना स्वयं का तीन मंजिला भवन है जिसमें भूतल पर प्रार्चाय कक्ष , संचालन समिति का प्रशासनिक कक्ष , महाविघालय का प्रशासनिक कक्ष एवं विशाल सभागार (राजा पंचम सिंह सभागार) , स्टॉक रूम , सैन्य विभाग प्रयोगशाला , राष्ट्रीय केडेट कोर ऑफिस (एन. सी. सी.) क्रीडा सहित क्लास रूम भी है।
प्रथम तल पर वातानुकूलित कम्प्युटर लैब , रसायन शास्त्र , भैतिक विज्ञान , वनस्पति शास्त्र , जन्तु विज्ञान , माइक्रोबॉयलॉजी एवं बायोकैमिस्ट्री की आधुनिक उपकरणो से युक्त प्रयोगशालाऍ है। राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष (एन. एस. एस.) तथा विशाल पुस्तकालय है। द्वितीय तल का कार्य प्रगती है।
महाविघालय के समस्त कक्ष आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित है। महाविघालय प्रागंण में हरियाली की चूनर ओढ़े मनोहारी उघान है , जिसमें महाराजा मानसिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित है। प्रागंण में सायकल स्टैण्ड़ एवं शुद्व शीतल पेयजल व्यवस्था है।
प्रयोगशाला
महाविघालय में प्रत्येक प्रायोगिक विषय हेतु अलग से प्रयोगशालाए है। महाविघालय में विविध पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय व वाचनालय है। जिसका प्रथम भाग वाचनालय है , जिसमें समाचार पत्र-पत्रिकाए छात्र-छात्राओं के वाचन हेतु उपलब्ध है। द्वितीय विभाग में ओपन-शेल्फ सुविधा के साथ-साथ सन्दर्भ ग्रन्थ भी उपलब्ध है , जबकि तृतीय भाग में विभिन्न विषयों की पुस्तकें है , जो छात्र-छात्राओं के ज्ञान वर्धन हेतु सदैव सुलभ है।
राष्ट्रीय कैडेट कोर/राष्ट्रीय सेवा योजना
छात्र-छात्रायें प्रथम वर्ष सें प्रवेश प्राप्त कर सकतें है।
खेलकूंद
महाविघालय में पृथक से खेल विभाग है। जिसके माध्यम से खेलकूद में रूचि रखने वाले छात्र अन्तर कक्षा से आरम्भ कर विश्व विघालय स्तर तक खेल में भाग ले सकते है। राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी महाविघालय उपलब्धियॉ हासिल कर चुका है।
छात्राओं हेतु सुविधाए
छात्राओं हेतु गर्ल्स कॉमन रूम एवं शुल्क मुक्ति जैसी सुविधाए उपलब्ध है।
छात्र-वृत्ति सुविधा
महाविघालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (एस.सी.),अनुसूचित जनजाति (एस. टी.), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ. बी. सी), बीड़ी-श्रमिकों के बच्चो तथा चिकलांग छात्र-छात्राओं के लिये छात्र-वृतियां की सुविधाए प्रदान की जाती है।
शुल्क मुक्ति सुविधा
1 शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर भरकर निश्चित समयावधि तक ही जमा किए जावेंगें।
2 विश्वविद्यालय परिक्षा में इस महाविद्यालय से योग्यता क्रम मेरिट सूची मे स्थान पाने वाले छात्रों कों पूर्ण शिक्षण शुल्क मुक्ति प्रदान की जावेगी । क्रीड़ा के क्षेत्र में अन्तमहाविधालयीन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले वाले छात्रों को शिक्षण शुल्क मुक्ति की सुविधा मिलती है।
3 तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षण शुल्क कि प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाती है।ऐसे छात्र प्रवेश के पश्चात निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र कार्यालय को प्रस्तुत करें।छात्रों से प्राप्त आवेदन पत्र पूर्ण कर शिक्षा विभाग को भेजें जायेगें ,वहां से धनराशि प्राप्त होने पर छात्र छात्राओं को नियमानुसार शिक्षण शुल्क वापस कर दिया जावेगा तब तक अन्य छात्रों की भांति ही उन्हें महाविद्यालय का पूर्ण शुल्क देना होगा ।